लास एंजिलिस में प्रदर्शनी मैच खेलेंगी मारिया शारापोवा

[email protected] । Oct 10 2016 2:09PM

डोपिंग प्रतिबंध कम किए जाने के बाद अप्रैल में डब्ल्यूटीए टूर में वापसी पर नजरें लगाए बैठी मारिया शारापोवा लास वेगास में मैत्री चैरिटी मैच में हिस्सा लेंगी।

लास एंजिलिस। डोपिंग प्रतिबंध कम किए जाने के बाद अप्रैल में डब्ल्यूटीए टूर में वापसी पर नजरें लगाए बैठी मारिया शारापोवा लास वेगास में मैत्री चैरिटी मैच में हिस्सा लेंगी। रूस की यह स्टार टेनिस खिलाड़ी विश्व टीम टेनिस स्मैश हिट्स में खेलेगी जिसकी मेजबानी सीजर पैलेस में बिली यान किंग और एल्टन जान कर रहे हैं। 

एल्टन जान एड्स फाउंडेशन के लिए यह चैरिटी प्रतियोगिता हो रही है। शारापोवा के अलावा मार्टिना नवरातिलोवा और एंडी रोडिक जैसे स्टार भी इस चैरिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़