आरपी-एसजी मेवरिक्स ने फाल्कन्स पर 7-5 की बढ़त बनायी
[email protected] । Jul 14 2017 1:10PM
आरपी-एसजी मेवरिक्स शुरू हुई अल्टीमेट टेबल टेनिस के शुरूआती मुकाबले में चार मैचों के बाद फाल्कन्स टीटीसी पर 7-5 की बढ़त बनाये थी जबकि उसके शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल को हार का मुंह देखना पड़ा।
चेन्नई। आरपी-एसजी मेवरिक्स शुरू हुई अल्टीमेट टेबल टेनिस के शुरूआती मुकाबले में चार मैचों के बाद फाल्कन्स टीटीसी पर 7-5 की बढ़त बनाये थी जबकि उसके शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल को हार का मुंह देखना पड़ा। कमल को पार गेरेल से 11-6, 8-11, 11-9 से हार मिली। फाल्कन्स की सुतिर्था मुखर्जी को सबिने विंटर से पराजय का सामना करना पड़ा।
विंटर ने 11-8, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की। इससे पहले पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और यूटीटी के सह प्रायोजक नीरज बजाज के साथ एक गेम खेला।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़