खेल संबंधी अध्ययन को बढावा देने के लिये माइकल जोर्डन ने दान किए दस लाख डॉलर

माइकल जोर्डन ने खेल संबंधी अध्ययन और पत्रकारिता के लिये दस लाख डॉलर दान किये है।जोर्डन ब्रांड का शुक्रगुजार है जिसने अश्वेत समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों की मदद के लिये निवेश करने का फैसला किया है।इससे खेल की खबरों को बनाने में समानता, संतुलन और सच्चाई सुनिश्चित होगी।
अटलांटा। महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन और नाइके के जोर्डन ब्रांड ने खेल पत्रकारिता और खेल संबंधी अध्ययन को बढावा देने के लिये मोरहाउस कॉलेज को दस लाख डॉलर देने का फैसला किया है। कॉलेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे वजीफों, तकनीक और शैक्षिणक कार्यक्रमों में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: WTC से पहले व्यवस्थित पृथकवास में रहेगी भारतीय टीम: आईसीसी
इसमें कहा गया ,‘‘मोरहाउस माइकल जोर्डन और जोर्डन ब्रांड का शुक्रगुजार है जिसने अश्वेत समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों की मदद के लिये निवेश करने का फैसला किया है।इससे खेल की खबरों को बनाने में समानता, संतुलन और सच्चाई सुनिश्चित होगी।
अन्य न्यूज़












