दुर्घटना के बाद वापसी के लिये तैयार हैं मिशेल स्टार्क

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि अभ्यास के दौरान हुए हादसे से उबरकर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये तैयार हैं।

सिडनी। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि अभ्यास के दौरान हुए हादसे से उबरकर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये तैयार हैं। स्टार्क को पिछले महीने अभ्यास के दौरान एक अभ्यास उपकरण से टकराने के बाद गहरी चोट लगी थी।

उनके बायें पैर में करीब तीन दर्जन टांके आये। पांच हफ्ते रिहैबिलिटेशन के बाद अब वह चयन के लिये उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, ''मैं चयन के लिये उपलब्ध हूं। उम्मीद है कि सोमवार को ब्रिसबेन रवाना होकर पहला टेस्ट खेल सकूंगा।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़