आस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘घरेलू’ फायदा मिलेगा: मिताली राज

Mithali Raj believes domestic benefit against Australia
[email protected] । Jul 19 2017 4:07PM

भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो यह बेहतरीन होगा और उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में उनकी टीम को ‘घरेलू हालात’ का फायदा मिलेगा।

डर्बी। भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो यह बेहतरीन होगा और उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में उनकी टीम को ‘घरेलू हालात’ का फायदा मिलेगा। मिताली ने कल होने वाले मैच से पूर्व कहा, ‘‘हमने ग्रुप चरण के चार मैच यहां खेले हैं, इसलिए हम हालात से वाकिफ हैं और यह हमारे लिए फायदे की स्थिति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट का पिछला सत्र जीता था और उनके पास काफी खिलाड़ी हैं जो काफी दबाव वाले मैचों में खेली हैं।’’ मिताली बल्ले से शानदार फार्म में हैं और उन्होंने सात पारियों में 356 रन बनाए और इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। राउंड रोबिन चरण में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के दौरान मिताली ने 69 रन की पारी खेली थी लेकिन उनका मानना है कि जब भारत गत विश्व चैंपियन से भिड़ेगा तो पुराना रिकार्ड कोई मायने नहीं रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि उस दिन टीमें हालात और स्थिति से कैसे निपटती हैं।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘खिलाड़ी हालात के अनुसार कैसे खेलती हैं यह महत्वपूर्ण है क्योंकि डर्बी हमारा घरेलू मैदान रहा है और आपको जीतने के लिए उस दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस भारतीय टीम के लिए यह बड़ा मैच होगा और अगर हम एक जीत दर्ज कर पाए तो यह टीम के लिए बेहतरीन होगा।’’ टूर्नामेंट में अब तक 56 –16 की औसत से 337 रन बनाने वाली आस्ट्रेलिया की निकोल बोल्टन को भरोसा है कि उनकी टीम हालात से तेजी से सामंजस्य बैठा सकती है और लाड्र्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैच के दिन यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हैं। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो उम्मीद करते हैं कि हम मैच जीत जाएंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़