महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक पर काम शुरू

Mithali Raj biopic in works
[email protected] । Sep 26 2017 3:45PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की अद्भुत खेल यात्रा को बहुत जल्द रुपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिताली पर बन रही बायोपिक के अधिकार हासिल कर लिए हैं।

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की अद्भुत खेल यात्रा को बहुत जल्द रुपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिताली पर बन रही बायोपिक के अधिकार हासिल कर लिए हैं। मिताली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। साथ ही महिलाओं के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। 

उन्होंने एक बयान में कहा, “वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म खेल में करियर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करे, खासकर युवा लड़कियों को।” मिताली पहली भारतीय हैं जिनके नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम दो बार- वर्ष 2005 में और वर्ष 2017 में आईसीसी ओडीआई विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। उन्हें अर्जुन पुरस्कार के साथ ही क्रिकेट में योगदान देने के लिए वर्ष 2015 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजित अंधारे ने कहा कि उनका समूह ‘क्वीन’, ‘कहानी’, ‘मेरी कॉम’ जैसी मजबूत महिला किरदार वाली फिल्मों को प्रदर्शित करने में हमेशा से आगे रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़