हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान बने मोनू गोयत, कहा- किसी तरह का दबाव नहीं

monu-goyat-become-a-captain-of-haryana-steelers-in-pro-kabaddi
[email protected] । Oct 11 2018 6:50PM

हरियाणा स्टीलर्स के नव नियुक्त कप्तान मोनू गोयत ने गुरूवार को कहा कि इस नयी जिम्मेदारी का उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है।

नयी दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स के नव नियुक्त कप्तान मोनू गोयत ने गुरूवार को कहा कि इस नयी जिम्मेदारी का उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और बेहद संतुलित होने के कारण उनकी टीम इस बार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में खिताब की प्रबल दावेदार है। पिछले साल पटना पाइरेट्स की तरफ से यादगार प्रदर्शन करके पीकेएल में इस साल सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाले गोयत को गुरुवार को हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान नियुक्त किया गया। वह सुरेंद्र नाडा का स्थान लेंगे जो पहले मैच में ही घायल हो गये थे। 

गोयत ने कहा, ‘नयी जिम्मेदारी का किसी तरह का दबाव नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस जिम्मेदारी को किस तरह से लेते हो। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं पिछले सत्र से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा। मुझे टीम के लिये प्रेरणा बनना होगा और ऐसे में अन्य खिलाड़ी खुद ही मेरा अनुसरण करेंगे।’ हरियाणा की इस सत्र में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे पुणेरी पल्टन के हाथों 22-34 से हार का सामना करना पड़ा। गोयत चोटिल होने के कारण उस मैच में नहीं खेल पाये थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं।

गोयत ने कहा, ‘अब मैं पूरी तरह से फिट हूं। हमारा अगला मैच गुजरात फार्चूनजाइंट्स से है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसमें वापसी करने में सफल रहेंगे। हमें पिछले मैच को भुलाकर नये सिरे से शुरूआत करनी है। हमारी टीम बेहद संतुलित है और इसलिए मेरा मानना है कि हम खिताब के प्रबल दावेदार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पीकेएल में सभी टीमें मजबूत हैं और इसलिए हम किसी को कम करके नहीं आंक रहे हैं लेकिन हमने जिस तरह का अभ्यास किया है उसे अगर हम मैदान पर अमल करने में सफल रहे तो फिर हमारी राह आसान हो जाएगी।’

गोयत को इस साल की नीलामी में हरियाणा ने सबसे अधिक एक करोड़ 51 लाख रूपये में अपनी टीम से जोड़ा था। उन्होंने पिछले सत्र में पटना पाइरेट्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें पीकेएल की खोज कहा गया था। इस रेडर ने कहा कि उन पर इसका किसी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब आपके प्रदर्शन को मान्यता मिलती है तो अच्छा लगता है। मुझे कुछ साबित नहीं करना है और इसलिए इसका (सबसे बड़ी कीमत पर खरीदे जाने) कोई दबाव नहीं है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़