मुंबई इंडियंस के पास मलिंगा के विकल्प हैं: शेन बांड

मलिंगा की कमी खलेगी जिनका पूरे आईपीएल के नौंवे सत्र में खेलना संदिग्ध लग रहा है लेकिन टीम को पूरा भरोसा है कि उनके पास इस श्रीलंकाई गेंदबाज की जगह भरने के लिये कई अन्य सक्षम खिलाड़ी मौजूद हैं।

मुंबई। गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को भले ही अपने चोटिल तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी जिनका पूरे आईपीएल के नौंवे सत्र में खेलना संदिग्ध लग रहा है लेकिन टीम को पूरा भरोसा है कि उनके पास इस श्रीलंकाई गेंदबाज की जगह भरने के लिये कई अन्य सक्षम खिलाड़ी मौजूद हैं।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी के मालिक और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने टीम में कुछ तेज गेंदबाजों को शामिल करके अच्छा काम किया है। इसलिये हमारे पास उसका कवर मौजूद हैं। अगर वह फिट होता है तो वह निश्चित रूप से हमारी टीम में शामिल हो जायेगा। अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे पास उसके लिये अच्छे कवर खिलाड़ी मौजूद हैं।’’ मलिंगा कम से कम राउंड रोबिन चरण के पहले हिस्से में तो नहीं खेलेंगे। बांड ने कहा, ‘‘किसी की भी चोट से टीम में कुछ नहीं बदलता। जहां तक आईपीएल की बात है तो टीम में 16 खिलाड़ी होते हैं इसलिये आप सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़