मुश्ताक टी20 के लिये शिखर, इशांत दिल्ली की टीम में
शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिये दिल्ली टी20 टीम में चुना गया। टीम की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे और इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन गुप्ता को रिषभ पंत की जगह लिया गया।
नयी दिल्ली। सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिये दिल्ली टी20 टीम में चुना गया। टीम की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे और इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन गुप्ता को रिषभ पंत की जगह लिया गया। पंत टी20 सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे।हालांकि धवन को टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये नहीं चुना गया है और जहां तक सीमित ओवरों के मैचों का संबंध है, इशांत भी इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन ये दोनों आईपीएल नीलामी से पहले प्रभाव डालना चाहेंगे। इशांत का राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने अनुबंध खत्म कर दिया है और वह आईपीएल अनुबंध के बिना हैं।
टीम इस प्रकार है: गौतम गंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, नितिश राणा, मिलिंद कुमार, क्षितिज शर्मा, सार्थक रंजन, अर्जुन गुप्ता (विकेटकीपर), पवन नेगी, मनन शर्मा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, विकास टोकस, प्रदीप सांगवान, सुबोध भाटी।
अन्य न्यूज़