National Bank Open: विम्बलडन खिताब के बाद पहले मैच में अल्काराज ने शेल्टन को हराया

Carlos Alcaraz
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अमेरिकी ओपन में खिताब का बचाव करने की तैयारी में जुटे अल्काराज ने क्वींस खिताबी जीत से अब तक लगातार 13 मैच जीत लिये हैं, अब उनकी भिड़ंत तीसरे दौर में 15वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काक्ज से होगी जिन्होंने मियोमीर केसमानोविच पर 5-7, 6-3, 6-0 से जीत हासिल की।

टोरंटो: विम्बलडन खिताब जीतने के बाद पहला मैच खेल रहे शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने नेशनल बैंक ओपन के दूसरे दौर में बेन शेल्टन को 6-3, 7-6 से मात दी। अमेरिकी ओपन में खिताब का बचाव करने की तैयारी में जुटे अल्काराज ने क्वींस खिताबी जीत से अब तक लगातार 13 मैच जीत लिये हैं, अब उनकी भिड़ंत तीसरे दौर में 15वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काक्ज से होगी जिन्होंने मियोमीर केसमानोविच पर 5-7, 6-3, 6-0 से जीत हासिल की। एंडी मरे ने मैक्स पुर्सेल पर 7-6 (2), 3-6. 7-5 से जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: National Bank Open: शीर्ष रैंकिंग पर काबिज इगा स्वियातेक ने कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराया

अब तीन बार के विजेता मरे का सामना यानिक सिनर से होगा। दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव ने दोपहर के सत्र में माटियो अर्नाल्डी को 6-2, 7-5 से पराजित किया। शीर्ष पांच वरीय खिलाड़ियों में से तीन बाहर हो चुके हैं। गेल मोंफिल्स ने चौथे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 6-3 से हराकर उलटफेर किया जबकि मार्कोस गिरोन ने होल्गन रूने को 6-2, 4-6, 6-3 से मात देकर बाहर किया। मैंकेजी मैकडोनल्ड ने छठे वरीय आंद्रे रूबलेव को 6-4, 6-3 से हराया। सातवें वरीय सिनर ने माटियो बेरेटेनी को 6-4, 6-3 से मात दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़