WFI अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे पहलवानों के समर्थन में उतरे Neeraj Chopra, कहा- देश के एथलियों को सड़क पर देखना दुखद

neeraj chopra
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 28 2023 11:20AM

भारत के कई पदक विजेता और दिग्गज पहलवान इन दिनों जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे है। बीते पांच दिनों से जारी इस धरने को अब ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा का साथ मिला है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर देश के दिग्गज पहलवान धरना दे रहे है। जंतर मंतर पर जारी इस धरने का ये पांचवा दिन है। पहलवानों की मांग को अब देश में ना सिर्फ खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है बल्कि कई राजनेताओं ने भी उनका समर्थन किया है।

देश की शान बढ़ाने वाले पहलवानों के समर्थन में अब ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा भी उतर आए है। नीरज चोपड़ा ने पहलावनों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़क पर है। हमारे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एक राष्ट्र के तौर पर हम हर व्यक्ति की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार है। जो हो रहा है वो सही नहीं है और नहीं होना चाहिए। ये संवेदनशील मुद्दा है जिससे निष्पक्ष  तरीके से निपटना चाहिए। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि खिलाड़ियों के साथ न्याय हो सके।

बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना कर चुकी है। ऐसे मौके पर ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का समर्थन मिलना काफी अहम है।

खाप पंचायतों ने किया समर्थन

बता दें कि पहलवानों के समर्थन में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई खाप पंचायतें उतरी है। खाप पंचायतों ने जंतर मंतर पर पहुंच कर खिलाड़ियों का समर्थन किया है। खाप पंचायतों ने मांग की है कि खिलाड़ियों का समर्थन किया जाना चाहिए और एफआईआर भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की जानी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़