नीरज ने कांगो के मुक्केबाज के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की

Neeraj registers knockout win against Congolese boxer

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने कांगो के मुक्केबाज के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की।पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ‘‘ मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है।

दुबई।भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में यहां कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की। ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयत ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली।

इसे भी पढ़ें: भारत की आयुषी और ऐश्वर्य ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित स्पर्धा का रजत जीता

इस जीत से वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से नीरज के अजेय रहने का क्रम जारी है। गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ‘‘ मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़