आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लंडेल न्यूजीलैंड टीम में नया चेहरा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 21 2017 12:58PM
न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा टाम ब्लंडेल होंगे। अंतिम एकादश में हालांकि उनका चयन तय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड नियमित सलामी बल्लेबाज टाम लाथम को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे सकता है।
क्राइस्टचर्च। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही चैपल हैडली श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा टाम ब्लंडेल होंगे। अंतिम एकादश में हालांकि उनका चयन तय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड नियमित सलामी बल्लेबाज टाम लाथम को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे सकता है। ब्लंडेल बांग्लादेश के खिलाफ दो सप्ताह पहले आखिरी टी20 मैच में खेल चुके हैं चूंकि नियमित विकेटकीपर ल्यूक रोंची घायल थे।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टाम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रांडहोमे, लाकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रास टेलर।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़