न्यूजीलैंड बोर्ड के अधिकारी 14 अगस्त को कानपुर में

[email protected] । Aug 12 2016 5:15PM

ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 से 26 सितंबर को होने वाले टेस्ट मैच के लिये तैयारियां शुरू हो गयी है और न्यूजीलैंड बोर्ड के अधिकारी 14 अगस्त को तैयारियों का जायजा लेने कानपुर आ रहे है।

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 से 26 सितंबर को होने वाले टेस्ट मैच के लिये तैयारियां शुरू हो गयी है और न्यूजीलैंड बोर्ड के अधिकारी 14 अगस्त को तैयारियों का जायजा लेने कानपुर आ रहे है। वहीं 26 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी 20 मैच के लिये सुरक्षा का जायजा लेने इंग्लैंड के सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम दो दिन पहले कानपुर आ चुकी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक पीडी पाठक ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 22 से 26 सितंबर को ग्रीन पार्क में होना है। दोनो टीमों के 19 सितंबर को कानपुर पहुंचने की संभावना है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिये न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की टीम 14 अगस्त को कानपुर आ रही है। यह टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम के अलावा क्रिकेट टीम के होटल तथा टीम के स्टेडियम तक आने के रूट का जायजा लेंगी।

बोर्ड के सदस्य यूपीसीए के अधिकारियों के अलावा शहर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और उनसे विभिन्न मुददों पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी 20 मैच के लिये इंग्लैंड के सुरक्षाधिकारियों का एक दल दो दिन पहले कानपुर आया था और उसने स्टेडियम तथा होटल का निरीक्षण किया था। पाठक के अनुसार स्टेडियम ग्रीन पार्क पूरी तरह से तैयार है और इंग्लैंड के अधिकारी यहां की तैयारियों से संतुष्ट दिखे थे अब वह अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौपेंगे। अब न्यूजीलैंड के अधिकारी भी निरीक्षण करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़