न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

[email protected] । Mar 24 2017 11:00AM

न्यूजीलैंड को तब करारा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गये। टिम साउथी पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हैमिल्टन में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले तब करारा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गये। बोल्ट के साथ नयी गेंद संभालने वाले टिम साउथी पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हैमिल्टन में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। बोल्ट मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाये थे जिसे दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी और मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि वह फिटनेस परीक्षण में असफल रहा। 

लार्सन ने कहा, ‘‘ट्रेंट ने इस टेस्ट के लिये फिट होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और यह बेहद निराशाजनक है कि हमें उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।’’ लॉकी फर्गुसन भी चोटिल हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आलराउंडर स्कॉट कुगलेजिन को टीम में शामिल किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़