NZ vs IND: नील वैगनर पहले टेस्ट मैच से OUT! यह है कारण..

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिये तेज गेंदबाज मैट हेनरी को नील वैगनर के कवर के तौर पर शामिल किया। वैगनर के पहले बच्चे का जन्म होने वाला है।
Matt Henry has been called into the BLACKCAPS Test squad as cover for Neil Wagner who is awaiting the birth of his child. Henry will arrive in Wellington this evening. #NZvIND
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2020
न्यूजीलैंड टीम ने ट्वीट किया, ‘‘नील वैगनर शुरूआती टेस्ट से पहले वेलिंगटन में टीम से नहीं जुड़ेंगे क्योंकि वह और उनकी पत्नी पहले बच्चे के जन्म के समय साथ रहना चाहते हैं। वैगनर बच्चे के जन्म तक तौरंगा में रहना चाहते हैं। मैट हैनरी आज रात उनके कवर के तौर पर टीम से जुड़ जायेंगे। ’’
इसे भी पढ़ें: टिम साउदी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी-मयंक के लिए कही ये बड़ी बात
हेनरी 12 टेस्ट और 52 वनडे खेल चुके हैं। लेकिन पांच दिवसीय मैचों में उनका रिकार्ड इतना अच्छा नहीं है, उन्होंने 12 मैचों में 30 विकेट चटकाये हैं।
अन्य न्यूज़