Paris Saint-Germain के साथ छह सत्र के बाद अल हिलाल से जुड़े नेमार

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 16 2023 10:54AM
रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का करार किया है जिससे उन्हें सालाना दस करोड़ डॉलर वेतन मिलेगा। यह अल नासर के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वेतन से आधा है।
रिया। छह सत्र पेरिस सेंट जर्मेन के साथ खेलने के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार अल हिलाल क्लब से जुड़ गए। खबरों के अनुसार नेमार के साथ नौ करोड़ यूरो (नौ करोड़ 80 लाख डॉलर) का करार हुआ है जो सऊदी प्रो लीग में एक रिकॉर्ड है। रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का करार किया है जिससे उन्हें सालाना दस करोड़ डॉलर वेतन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Leagues Cup Football: मेस्सी ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल में
यह अल नासर के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वेतन से आधा है। समझा जाता है कि नेमार बार्सीलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थे लेकिन स्पेन का यह क्लब उन्हें इतना मोटा पैकेज नहीं दे पा रहा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़