Leagues Cup Football: मेस्सी ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल में

Lionel Messi
प्रतिरूप फोटो
twitter

इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया को 4 . 1 से हराकर लीग्स कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेस्सी ने 20वें मिनट में गोल दागा था। सात बार के बलोन डिओर विजेता अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी का छह मैचों में नयी टीम के लिये यह नौवां गोल था।

चेस्टर। लियोनेल मेस्सी ने लगातार गोल का सिलसिला जारी रखते हुए इंटर मियामी की एक और जीत में योगदान दिया। इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया को 4 . 1 से हराकर लीग्स कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेस्सी ने 20वें मिनट में गोल दागा था।

इसे भी पढ़ें: Western and Southern Open: अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जोकोविच

सात बार के बलोन डिओर विजेता अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी का छह मैचों में नयी टीम के लिये यह नौवां गोल था। मेस्सी की वजह से इस मैच के टिकट एक हजार डॉलर से भी अधिक में बिके। अब मियामी का सामना फाइनल में नैशविले या मैक्सिको के क्लब मोंटेरे से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़