ओसियाना को एशियाई खेलों में जगह मिलने की संभावना नहीं: OCA

No room for Australia and New Zealand in Asian Games
[email protected] । Sep 19 2017 11:41AM

यहां एशियाई इंडोर एवं मार्शल आट्र्स खेलों के दौरान ओसीए अध्यक्ष ने कहा कि एशियाई खेल पहले ही पूर्ण क्षमता पर काम कर रहे हैं और ऐसे में ओसियाना देशों को प्रतियोगिता से जुड़ने देने की संभावना नहीं है।

एशगाबाद (तुर्कमेनिस्तान)। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) प्रमुख शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति देने की आस्ट्रेलिया और अन्य ओसियाना देशों की उम्मीदों को लगभग तोड़ दिया है। यहां एशियाई इंडोर एवं मार्शल आट्र्स खेलों के दौरान ओसीए अध्यक्ष ने कहा कि एशियाई खेल पहले ही पूर्ण क्षमता पर काम कर रहे हैं और ऐसे में ओसियाना देशों को प्रतियोगिता से जुड़ने देने की संभावना नहीं है। 

पिछले साल आस्ट्रेलिया ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जान कोएट्स ने कहा था कि वह अपने देश के चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों के लिए अपने खिलाड़ियों के पूर्ण दल को लेकर जाने के विचार पर काम कर रहे हैं।लेकिन शेख अहमद ने सोमवार को कहा कि ओसीए निचले स्तर की प्रतियोगिताओं में ओसियाना के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक है लेकिन क्षेत्र के शीर्ष खेलों में ऐसा होने की संभावना नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़