ओसियाना देशों को एशियाई खेलों के चुनिंदा स्पर्धओं में भाग लेने का मौका मिलेगा

oceania-countries-will-get-an-opportunity-to-participate-in-select-events-of-asian-games

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जोन कोएटेस ने सोमवार को कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया इस मौके के लिए आभारी है और इससे ओसियाना देशों में इन खेलों को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ेगी

सिडनी। खेलों में ताकतवर देश माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ ओसियाना देशों को 2022 में एशियाई खेलों में फुटबाल और बास्केटबाल जैसी ओलंपिक टीम स्पर्धाओं में पहली बार भाग लेने का मौका मिलेगा। यह फैसला बैंकाक में एशियाई ओलंपिक परिषद की बैठक में लिया गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने काफी सकारात्मक फैसला बताया है। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जोन कोएटेस ने सोमवार को कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया इस मौके के लिए आभारी है और इससे ओसियाना देशों में इन खेलों को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ेगी। मैं पिछले 20 साल से इसके लिए कोशिश कर रहा था।’’

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट 2022 में एशियाई खेलों में कर सकता है वापसी, IOA ने किया स्वागत

ओसियाना देशों में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा कई छोटे देश शामिल हैं। चीन के हांगझोउ में होने वाले इन खेलों में ओसियाना देखों को वॉलीबाल, बीच वॉलीबाल, बास्केटबाल और फुटबाल और तलवारबाजी जैसे खेलों में प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़