कश्यप, समीर और प्रणय यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में

P Kashyap Sameer Verma H S Prannoy reach US Open quarterfinals
[email protected] । Jul 21 2017 4:42PM

भारतीय शटलर पी कश्यप, समीर वर्मा और एच एस प्रणय ने 120,000 डालर ईनामी राशि के यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड की पुरूष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

अनाहीम। भारतीय शटलर पी कश्यप, समीर वर्मा और एच एस प्रणय ने 120,000 डालर ईनामी राशि के यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड की पुरूष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कश्यप ने हंगरी के जर्जले क्रास्ज के दूसरे गेम के बीच में रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश किया जिसमें स्कोर 21-18 17-6 से भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में रहा। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन ने फिर श्रीलंका के 16वें वरीय निलुका करूणारत्ने को प्री क्वार्टरफाइनल में 21-19 21-10 से शिकस्त दी।कश्यप अब हमवतन और पांचवें वरीय समीर वर्मा से भिड़ेंगे जिन्होंने क्रोएशिया के ज्वोनीमीर दुर्किनजाक और ब्राजील के यगोर कोएल्हो पर जीत दर्ज की। कंधे की चोट से वापसी कर रहे समीर ने दुर्किनजाक को पहले मैच में 21-19 25-27 21-15 और फिर नौंवे वरीय यगोर को 18-21 21-14 21-18 से शिकस्त दी। दूसरे वरीय एच एस प्रणय ने आयरलैंड के जोशुआ मागी को 21-13 21-17 से पराजित करने के बाद नीदरलैंड के 12वें वरीय मार्क कालजोउऊ को 48 मिनट में 21-8 14-21 21-16 से हराया।प्रणय का सामना आठवें वरीय जापान के कांता सुनेयामा से होगा।

अन्य भारतीयों में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी के तीसरे वरीय ने हेंद्रा तांदजाया और एंड्रोऊ युनातो की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16 21-9 से मात दी और अब उनकी भिड़ंत हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोडेरा की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी से होगी। हालांकि हर्षील दानी, श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली, रितुपर्णा दास का एकल स्पर्धा में सफर खत्म हो गया।फ्रांसिस अलविन और तरूण कोना की पुरूष युगल जोड़ी को हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोडेरा से 19-21 21-9 14-21 से हार मिली। मेघना जाक्कामपुडी और पूर्विशा एस राम की महिला युगल जोड़ी से मायु मातसुमोटो और वाकाना नागाहारा की सातवीं वरीय जोड़ी से 18-21 9-21 पराजय का मुंह देखना पड़ा।मनु और मनीषा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी हार मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़