ब्राडले के खिलाफ विदाई मुकाबला खेलेंगे पेकियाओ

[email protected] । Apr 7 2016 5:05PM

पिछले साल फ्लायड मेवेदर से हारने के बाद 11 महीने मुक्केबाजी से दूर रहे मेनी पेकियाओ शनिवार को टिम ब्राडले के खिलाफ अपने विदाई मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं।

लास वेगास। पिछले साल फ्लायड मेवेदर से हारने के बाद 11 महीने मुक्केबाजी से दूर रहे मेनी पेकियाओ शनिवार को टिम ब्राडले के खिलाफ अपने विदाई मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं। फिलीपीन के इस 37 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा है कि वह ब्राडले के खिलाफ इस तीसरे मुकाबले के बाद मुक्केबाजी को अलविदा कह देंगे। वह अब अपने देश में राजनीति में कैरियर बनाकर सीनेट का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे लिये यह मुकाबला जीतना और शानदार ढंग से जीतना बेहद जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ''मेरे भीतर अभी भी किलर इंस्टिंक्ट बची है। मैने एक साल आराम किया और अब तरोताजा होकर इस मुकाबले की तैयारी में जुटा हूं। मेरे भीतर जीत की भूख मरी नहीं है। मुक्केबाजी मेरा जुनून है और मैं 25 साल से लगातार खेल रहा हूं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़