भारत नहीं आएंगे पाकिस्तान के ओलंपिक विजेता अरशद नदीम, नीरच चोपड़ा ने दिया था न्योता

 arshad nadeem  neeraj chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 24 2025 9:20PM

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संदीप मेहता द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि तीन से पांच ई के बीच झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। 4 अप्रैल 2025 को जारी किए गए पत्र के मुताबिक, चैंपियनशिप की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

साउथ एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को फिर से स्थगित कर दिया गया है। रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 3-5 मई को होने वाले इस चैंपियशिप को पिछले सात महीने में दो बार स्थगित कर दिया गया है। 

इससे पहले ये चैंपियनशिप पिछले साल 4-6 अक्टूबर को होना था। हालांकि, इसके आयोजन से कुछ हफ्ते पहले ही इसको स्थगित कर दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी हो रही है, जिसके कारण इस चैंपियनशिप को बार-बार टालना पड़ रहा है। 

वहीं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संदीप मेहता द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि तीन से पांच ई के बीच झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। 4 अप्रैल 2025 को जारी किए गए पत्र के मुताबिक, चैंपियनशिप की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़