ट्वेंटी20 मैच में वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की आसान जीत

[email protected] । Mar 27 2017 3:22PM

शदाब खान के पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने चार मैचों की ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की।

ब्रिजटाउन। शदाब खान के पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने चार मैचों की ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद विश्व चैम्पियन मेजबान टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17–1 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इस तरह पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर टी20 में लगातार चार मैच जीत लिये। 

पिछले साल सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। शोएब मलिक ने नाबाद 38 रन बनाये और बाबर आजम (29) के साथ चौथे विकेट के लिये 46 रन की भागीदारी निभाकर पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचाया। तीन साल के बाद राष्ट्रीय टी20 में वापसी करने वाले कामरान अकमल ने 22 रन का उपयोगी योगदान दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये कप्तान कालरेस ब्रैथवेट ने नाबाद 34 रन बनाये। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर चाडविक वाल्टन 18 रन ही बना सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़