विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करेगा पाकिस्तान: अजहर

[email protected] । Oct 6 2016 12:46PM

अजहर अली ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर उनकी टीम 2019 विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी। पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 136 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली।

अबु धाबी। पाकिस्तान के वनडे कप्तान अजहर अली ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर उनकी टीम 2019 विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी। पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 136 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। इससे वह आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गया जबकि वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया। मेजबान इंग्लैंड और अगले साल 30 सितंबर को शीर्ष सात स्थान पर रहने वाली टीमें विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करेंगी। 

अली ने कहा, ''यह महत्वपूर्ण श्रृंखला थी और अभी कई चुनौतियां सामने है। हमें बेहतर प्रदर्शन जारी रखना होगा।’’ उन्होंने कहा, ''हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम का तालमेल बेहतरीन है। इसका श्रेय चयन समिति, फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन, फिजियो ग्रांट लुडेन और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर को जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़