पंकज एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

[email protected] । Apr 22 2016 2:29PM

भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कतर के दोहा में खेली जा रही एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप 2016 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक राउंड में प्रवेश किया।

दोहा। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कतर के दोहा में खेली जा रही एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप 2016 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक राउंड में प्रवेश किया। आडवाणी ने सीरियाई खिलाड़ी करम फातिमा के खिलाफ आसानी से 5–0 से जीत दर्ज की। लेकिन इससे पहले आज अंतिम 16 के मुकाबले के अंत में उन्हें हमवतन इशप्रीत चढ्ढा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

आडवाणी इशप्रीत पर 3–1 की बढ़त बनाये थे लेकिन इशप्रीत ने वापसी करते हुए दो फ्रेम जीत लिये। इससे निर्णायक फ्रेम आसान नहीं था लेकिन आडवाणी ने यह बाधा 66–43 से पार कर ली। अब आडवाणी सेमीफाइनल में थाईलैंड के क्रितसानुत लर्तसातयाथोर्न से भिड़ेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़