पैरा तीरंदाज पूजा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

 Pooja
भारत दिन में दूसरे पदक और कुल तीसरे पदक की दौड़ में भी शामिल है जिसमें पूजा और उनके ही समान नाम की सीनियर साथी पूजा खन्ना टीम कांस्य पदक के लिये मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वियों के सामने होंगी। श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की कम्पाउंड मिश्रित

दुबई, (भाषा) तीरंदाज पूजा ने रविवार को यहां पैरा विश्व चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा। चौबीस साल की इस पैरा तीरंदाज ने ब्रिटेन की हेजल चेस्टी से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल कर ली और साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में कम से कम दूसरा रजत पदक भी पक्का कर लिया। भारत की पहली पैरा तीरंदाज विश्व चैम्पियन बनने की कोशिश कर रहीं पूजा अब शाम को इटली की पैट्रिली विंसेंजा से भिड़ेंगी।

भारत दिन में दूसरे पदक और कुल तीसरे पदक की दौड़ में भी शामिल है जिसमें पूजा और उनके ही समान नाम की सीनियर साथी पूजा खन्ना टीम कांस्य पदक के लिये मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वियों के सामने होंगी। श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की कम्पाउंड मिश्रित जोड़ी ने इससे पहले रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था जो देश का विश्व तीरंदाजी पैरा चैम्पियनशिप में पहला पदक भी था। चौथी वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली पूजा ने अपना अभियान पूजा खन्ना को 7-1 से हराकर शुरू किया। क्वार्टरफाइनल में उन्हें श्वेतलाना बारांतसेवा से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़