विश्व कप से पाक के बहिष्कार मुद्दे पर अधिकारी का दावा, ICC बैठक में PCB देगा जवाब

pcb-ready-to-counter-india-at-icc-meet-claims-official
[email protected] । Feb 27 2019 8:59AM

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि अगर भारत वाकओवर देना चाहता है तो वह इस पर कुछ नहीं कर सकता है।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले विश्व कप मैच का बहिष्कार करने का फैसला करता है तो वह इसका जवाब देने के लिये तैयार है। दुबई में बुधवार से शुरू होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी। पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनि, महाप्रबंधक वसीम खान और सीओओ सुभान अहमद विभिन्न बैठकों और कार्यशालाओं में भाग लेने के लिये अभी दुबई में हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक विश्व कप मैच पर सरकार के फैसले का करेंगे सम्मान: कोहली

पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान का मानना है कि अगर भारत वाकओवर देना चाहता है तो वह इस पर कुछ नहीं कर सकता है। लेकिन इससे सवाल पैदा होगा कि अगर दोनों देश क्वालीफाई कर जाते हैं और फिर नाकआउट चरण में मिलते हैं तो फिर क्या होगा।’

All the updates here:

अन्य न्यूज़