युवाओं के पास विश्व कप में जगह बनाने का सुनहरा मौका: फिंच

perfect-opportunity-for-youngsters-to-seal-world-cup-spots-says-aaron-finch
[email protected] । Feb 23 2019 6:52PM

आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि निश्चित तौर पर यह लड़कों के लिये अच्छा प्रदर्शन करके एक स्थान के लिये अपनी चुनौती पेश करने का शानदार मौका है।

विशाखापत्तनम। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला युवा खिलाड़ियों के लिये विश्व कप में स्थान बनाने के लिये दावा पेश करने का सुनहरा मौका प्रदान करेगी क्योंकि निलंबित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर चोटिल चल रहे हैं। स्मिथ और वार्नर दोनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए चोटिल हो गये थे। दोनों की कोहनी में चोट लगी है और उन्हें आपरेशन करवाना पड़ा। यह स्पष्ट नहीं है कि वे 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक विश्व कप मैच पर सरकार के फैसले का करेंगे सम्मान: कोहली 

फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘निश्चित तौर पर यह लड़कों के लिये अच्छा प्रदर्शन करके एक स्थान के लिये अपनी चुनौती पेश करने का शानदार मौका है। डेविड (वार्नर) ने हाल में कोहनी का आपरेशन करवाया था और यह बात भी दिमाग में रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर वे इससे पूरी तरह से नहीं उबर पाते हैं या कुछ जटिलताएं पैदा हो जाती है और वे समय पर वापसी नहीं कर पाते हैं तो यह अन्य खिलाड़ियों के लिये अपना स्थान पक्का करने का बहुत बड़ा मौका है।’

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलकर यहां पहुंचे हैं जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डी आर्शी शार्ट को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। वह 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। फिंच ने कहा कि हमें दो टी20 मैच खेलने है और खिलाड़ियों के पास बिग बैश की अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखने और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसकी घरेलू परिस्थितियों में खुद को परखने का मौका है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इसके बाद पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: गांगुली ने भारत को बताया विश्व कप का प्रबल दावेदार, कहा- खिलाड़ी कर रहे अच्छा प्रदर्शन

फिंच ने कहा कि विश्व कप से पहले हमें अभी दस अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में खेलना है। भारत के खिलाफ श्रृंखला के अलावा हम पांच अन्य अभ्यास मैचों में भी खेलेंगे। इसलिए हमें खेलने का पर्याप्त मौका मिला और अगर हम सही दिशा में आगे बढ़ते रहे तो भारत को कड़ी चुनौती दे सकते हैं और श्रृंखला जीत सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़