खिलाड़ियों पर ध्यान होना चहिए: विश्वनाथन आनंद

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि सभी का ध्यान रियो जाने वाले खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने पर होना चाहिए।

कोलकाता। ऐसे समय में जबकि सलमान खान को आगामी ओलंपिक के लिये भारतीय दल का सदभावना दूत बनाये जाने से खेल समुदाय बंटा हुआ है तब पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि सभी का ध्यान रियो जाने वाले खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने पर होना चाहिए। आनंद ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि प्रत्येक इसमें शामिल हो और हिस्सा ले लेकिन खेल का बलिदान देकर ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि खिलाड़ियों की जरूरतें पूरी की जा रही हैं तो फिर किसी खेलों से इतर व्यक्ति के शामिल होने पर किसी तरह का टकराव नहीं होना चाहिए।’’

भारतीय ओलंपिक संघ ने बालीवुड सुपरस्टार को ओलंपिक के लिये टीम का सदभावना दूत बनाया लेकिन इससे विवाद पैदा हो गया तथा पहलवान योगेश्वर दत्त और उड़नसिख मिल्खा सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा या वैसा का सवाल नहीं है। बेहतर है कि दोनों काम करें। मुझे उम्मीद है कि रियो में हमें कुछ सफलता मिलेगी। अब तैयारियां शुरू करने के लिये बहुत देर हो चुकी है। जरूरी तैयारी अब तक हो जानी चाहिए थी। अब केवल उसमें निखार लाया जा सकता है।’’ आनंद ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में अच्छा है कि हम एक और अन्य खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब जिम्नास्टिक में भी हमारी उपस्थिति है। यह बहुत अच्छा है और उन्हें (दीपा) शुभकामनाएं।''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं अच्छा खेल रहा हूं। मैं सकारात्मक बने रहने की कोशिश कर रहा हूं। संन्यास की योजना बनाना बहुत मुश्किल है।’’ आनंद ने कहा, ‘‘अपनी पूरी जिंदगी में मैं खेलता रहा हूं और प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहा हूं। यह (संन्यास) मेरे लिये सदमे की तरह होगा। मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिये तैयार हो सकता हूं। लेकिन एक दिन ऐसा होगा और मुझे इसे स्वीकार करना पड़ेगा।’’ कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह अजीब था। मैंने कुछ अच्छी जीत दर्ज की और उसी दौरान कुछ मैच भी गंवाये। इस उतार चढ़ाव से मैं भी हैरान था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं वरीयता के कारण इसमें खेलने में सफल रहा लेकिन अब मुझे भी क्वालीफाई करना पड़ेगा। ऐसा विश्व कप या रेटिंग से होगा। यह मेरे लिये पहली चुनौती होगी। मैं निश्चित तौर पर फिर से कोशिश करूंगा। अगली बार मुझे कुछ नये चेहरों के उतरने की उम्मीद है। मुझे आशा है कि मैं फिर भी क्वालीफाई करने में सफल रहूंगा।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़