डेविस कप टेनिस में प्रजनेश हारे, क्रोएशिया से 0-1 से पिछड़ा भारत

prajnesh-gunneswaran-lost-india-trail-0-1-against-croatia
[email protected] । Mar 7 2020 12:03PM

प्रजनेश गुणेश्वरन को बोर्ना गोजो से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत डेविस कप टेनिस क्वालीफायर में शीर्ष वरीय क्रोएशिया से 0-1 से पिछड़ रहा है। रामकुमार रामनाथन का सामना अब दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच से होगा जिनसे उम्मीद होगी कि वे भारत को मुकाबले में वापसी कराये।

जागरेब। प्रजनेश गुणेश्वरन को शुक्रवार को यहां बोर्ना गोजो से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत डेविस कप टेनिस क्वालीफायर में शीर्ष वरीय क्रोएशिया से 0-1 से पिछड़ रहा है। प्रजनेश को अनफोर्स्ड गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे वह विपक्षी टीम की कमजोर कड़ी समझे जा रहे गोजो से एक घंटे 57 मिनट में 6-3 4-6 2-6 से हार गये। 

इसे भी पढ़ें: शिखर धवन का अर्धशतक बेकार, रिलायंस एक फाइनल में हारी

क्रोएशिया के 277वीं रैंकिंग पर काबिज इस युवा ने इससे पहले डेविस कप में एक भी एकल मुकाबला नहीं जीता था और भारत को उम्मीद थी ऐसा जारी रहेगा लेकिन उसकी गोजो को निशाना बनाने की रणनीति विफल रही। गोजो ने मुकाबले के दौरान दबाव का सामना बेहतर तरीके से किया और भारतीय खिलाड़ी के बैकहैंड का जवाब शानदार तरीके से दिया। 

रामकुमार रामनाथन का सामना अब दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच से होगा जिनसे उम्मीद होगी कि वे भारत को मुकाबले में वापसी कराये। प्रजनेश को मैच के पहले गेम में ब्रेक करने का मौका मिला था लेकिन गोजो ने ऐस लगाकर इसे बचा लिया। गोजो ने लगातार इस भारतीय के बैकहैंड को हिट किया। प्रजनेश को पांचवें गेम में ब्रेक करने के दो मौके और मिले लेकिन वे इनमें से किसी को भी अंक नहीं बदल सके। लेकिन सातवें गेम में प्रजनेश को सफलता मिली जब क्रोएशियाई खिलाड़ी ने लंबा फारहैंड शाट लगाया। इसक बाद भारतीय खिलाड़ी ने शानदार डिफेंस दिखाया जिससे लंबी रैलियां चली और यह उनके पक्ष में रही। गोजो को अनफोर्स्ड गलती का नुकसान हुआ जिससे प्रजनेश ने पहला सेट 39 मिनट में अपने नाम कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं, विश्व कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बयान

दूसरे सेट में प्रजनेश ने आक्रामक खेलना शुरू किया और इस प्रक्रिया में उन्हें पहले ही गेम में छह ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा जो 11 मिनट तक चला। बायें हाथ के इस खिलाड़ी ने पांच को बचा लिया लेकिन गोजो ने अंत में बैकहैंड वॉली विनर जमाया। प्रजनेश को मौके मिले लेकिन वे इन्हें गंवा बैठे। गोजो ने अपनी गलतियों पर लगाम लगायी जिसका उन्हें फायदा मिला। जल्द ही गोजो ने 5-3 से बढ़त बना ली और आसानी से अपनी सर्विस पर वॉली विनर से सेट अपने नाम कर लिया। इसके बाद वापसी नहीं कर सके और गोजो ने तीसरा सेट भी अपने नाम कर लिया। जीत के बाद कूदते हुए कोर्ट से बाहर निकले। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़