बंगाल वारियर्स और तेलुगु टाइटन्स का मैच टाई छूटा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 21, 2017 11:05AM
बंगाल वारियर्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच प्रो कबड्डी लीग का बेहद रोमांचक मैच 37-37 पर टाई रहा। दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन आखिर में मैच बराबरी पर छूटा।
पुणे। बंगाल वारियर्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच प्रो कबड्डी लीग का बेहद रोमांचक मैच 37-37 पर टाई रहा। दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन आखिर में मैच बराबरी पर छूटा। बंगाल की तरफ से जंग कुन ली ने सर्वाधिक आठ अंक बनाये जबकि टाइटन्स की तरफ से नीलेश सालुंके ने सात अंक बनाकर मैच टाई करवाने में अहम भूमिका निभायी।
टाइटन्स ने शुरू में दबदबा बनाया और मैच के पहले आल आउट से एक समय वह 16-11 से आगे था। बंगाल जब आखिरी क्षणों में करो या मरो की स्थिति में था तब दीपक नारवाल और ली ने अच्छा खेल दिखाया।बंगाल के अब 22 मैचों में 77 अंक हो गये हैं और वह जोन बी में शीर्ष पर है। टाइटन्स 22 मैचों में 52 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़