पीएसजी ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट नौ अगस्त से

कोयंबतूर। मौजूदा चैम्पियन इंडियन आर्मी और दूसरे स्थान पर रही ओएनजीसी की टीमें नौ से 13 अगस्त तक चलने वाले पुरूषों के 52वें ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट के पीएसजी ट्रॉफी के लिए भिड़ने वाली आठ टीमों में शामिल हैं। पीएसजी संस्थानों के प्रबंध ट्रस्टी एल गोपालकृष्णन ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमें तमिलनाडु, इनकम टैक्स, एराइज स्टील और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ तमिलनाडु (सभी चेन्नई), विजया बैंक, बेंगलुरू और केएसईबी केरला हैं।
उन्होंने बताया कि सतनाम सिंह समेत भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग सभी खिलाड़ी अपने संबंधित राज्य या संस्थान से जुड़ी टीम की ओर से खेलेंगे। पीएसजी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव टी पलानिसामी ने कहा कि मैच लीग आधार पर खेले जायेंगे।
अन्य न्यूज़