पुणे सिटी ने चेन्नईयिन एफसी को बराबरी पर रोका

पुणे एफसी सिटी का घरेलू मैदान पर संघर्ष जारी रहा और उसे इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ 1-1 के ड्रा के दौरान जूझना पड़ा।

पुणे। पुणे एफसी सिटी का घरेलू मैदान पर संघर्ष जारी रहा और उसे इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ 1-1 के ड्रा के दौरान जूझना पड़ा। भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने 28वें मिनट में गत चैम्पियन टीम को बढ़त दिलाई लेकिन अनिबल रोड्रिगेज ने 82वें मिनट में मेजबान टीम को बराबरी दिला दी।

चेन्नईयिन एफसी की टीम दो जीत, दो ड्रा और एक हार से आठ अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पुणे की टीम पांच अंक के साथ छठे स्थान पर है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़