रामकुमार और युकी भांबरी एक-एक पायदान आगे बढ़े

Ramkumar and Yuki Bhambri go one step each
[email protected] । Sep 18 2017 6:48PM

भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी जारी ताजा एटीपी विश्व रैंकिंग में एक-एक पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे जबकि युगल में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी अपनी पूर्व रैंकिंग पर बने हुए हैं।

नयी दिल्ली। भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी जारी ताजा एटीपी विश्व रैंकिंग में एक-एक पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे जबकि युगल में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी अपनी पूर्व रैंकिंग पर बने हुए हैं।

रामनाथन और युकी भले ही भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप में नहीं पहुंचा पाये लेकिन अब वे विश्व रैंकिंग में क्रमश: 153वें और 156वें स्थान पर काबिज हैं। उनके बाद प्रजनेश गुणेश्वरन (17 पायदान नीचे 244वें) और सुमित नागल (15 पायदान ऊपर 270वें) का नंबर आता है।

युगल में रोहन बोपन्ना 19वें स्थान पर बने हुए जबकि कनाडा के खिलाफ डेविस कप में उनके साथ जोड़ी बनाने वाले पुरव राजा एक पायदान नीचे 57वें स्थान पर खिसक गये हैं। लिएंडर पेस 62वें और दिविज शरण 69वें स्थान पर बरकरार हैं। महिलाओं की डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में भारत की सानिया मिर्जा पहले की तरह आठवें स्थान पर बनी हुई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़