रंगना हेराथ ने श्रीलंका को जीत दिलायी

[email protected] । Mar 11 2017 5:48PM

रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बायें हाथ के स्पिनर बन गये जिसकी बदौलत श्रीलंका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 259 रन से शिकस्त दी।

गाले (श्रीलंका)। रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बायें हाथ के स्पिनर बन गये जिसकी बदौलत श्रीलंका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 259 रन से शिकस्त दी। हेराथ ने 59 रन देकर छह विकेट हासिल किये। उन्होंने 29वीं बार पांच या इससे ज्यादा विकेट झटके जिससे टेस्ट मैचों में उनके विकेटों की संख्या 366 हो गयी और इस तरह उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 362 विकेट हैं। हेराथ के प्रदर्शन से श्रीलंका ने पांचवें दिन दो सत्र से कम समय में दूसरी पारी में बांग्लादेश को 197 रन पर समेट दिया। मेहमान टीम ने बिना विकेट गंवाये 67 रन से खेलना शुरू किया था।

हेराथ ने अपने रिकार्ड के बारे में कहा, ‘‘मैं इसे बड़ी उपलब्धि करार दूंगा लेकिन मैं उन सभी व्यक्तियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया, जिसमें सहयोगी स्टाफ, मेरा परिवार शामिल हैं। मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा।’’ जीत के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी ने योगदान दिया और मैं सभी को बधाई दूंगा क्योंकि यह टीम प्रयास है।’’ हेराथ ने लंच के बाद के सत्र में गिरे अंतिम पांच में से चार विकेट अपने नाम किये जिससे बांग्लादेश की टीम 60–2 ओवर में सिमट गयी और श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने सुबह दो विकेट चटकाये, जिससे बांग्लादेश की पारी का पतन शुरू हुआ और इसके बाद हेराथ ने श्रीलंका की गेंदबाजी इकाई का भार संभाला। दूसरा टेस्ट कोलंबो में 15 से 19 मार्च तक खेला जायेगा जो बांग्लादेशी टीम का 100वां टेस्ट होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़