रणजी ट्राफीः मुंबई ने तमिलनाडु को दो विकेट से हराया

चैम्पियन मुंबई ने अभिषेक नायर की उम्दा पारी की बदौलत राणजी ट्राफी ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन तमिलनाडु को दो विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की।

लाहली। चैम्पियन मुंबई ने अभिषेक नायर की उम्दा पारी की बदौलत राणजी ट्राफी ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन तमिलनाडु को दो विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। तमिलनाडु के 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 60 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 45) ने बलविंदर संधू (12) के साथ आठवें विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। संधू के आउट होने के बाद नायर ने टीम का स्कोर 35.3 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन तक पहुंचाकर टीम को दो विकेट से जीत दिला दी। नायर ने 56 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

तमिलनाडु की ओर से अश्विन क्रिस्ट ने 43 रन देकर चार जबकि के विग्नेष ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। इससे पूर्व पहली पारी में 89 रन से पिछड़ी तमिलनाडु की टीम आज छह विकेट पर 153 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 185 रन तक अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए। टीम ने अपने अंतिम 10 विकेट सिर्फ 78 रन जोड़कर गंवाए। धवल कुलकर्णी ने 47 रन देकर छह जबकि विजय गोविल ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुंबई को इस जीत से छह अंक मिले।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़