राशिद खान शीर्ष स्पिनरों में शामिल: केन विलियमसन

Rashid Khan included in top spinners: Kane Williamson
[email protected] । May 28 2018 12:45PM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने राशिद खान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम की ओर से खेलने वाला अफगानिस्तान का यह स्पनिर विश्व क्रिकेट के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है।

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने राशिद खान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम की ओर से खेलने वाला अफगानिस्तान का यह स्पनिर विश्व क्रिकेट के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है। सनराइजर्स की ओर से सफल आईपीएल सत्र के बाद अफगानिस्तान का यह स्पिनर एक और चुनौती की तैयारी कर रहा है और वह है भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाला उनके देश का पहला टेस्ट मैच। हाल में संपन्न आईपीएल 11 में 19 साल के राशिद ने 17 मैचों में 21–8 के औसत से 21 विकेट चटकाए और आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ (24 विकेट) के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। यह लेग स्पिनर अब अगले महीने बेंगलुरू में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के एतिहासिक पदार्पण टेस्ट में खेलने की तैयारी कर रहा है। 

आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद विलियमसन ने कहा, ‘‘वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। हमने यह इस प्रारूप में देखा है लेकिन यह बेहतरीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला है। यह किसी के लिए भी चुनौती है लेकिन लुत्फ उठाने वाली चुनौती क्योंकि वह खेल के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है।’’ विलियमसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस लेग स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नेट्स पर उसकी गेंदों का सामना करना हमेशा शानदार होता है और निकट भविष्य में उसके खिलाफ खेलना भी शानदार होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़