शास्त्री को मिली मनपसंद टीम, अरुण की गेंदबाजी कोच के रूप में वापसी

Ravi Shastri gets his team
[email protected] । Jul 18 2017 5:42PM

नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री की मांग को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई ने भरत अरुण को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जिससे इस पद को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा नाटकीय घटनाक्रम भी समाप्त हो गया।

मुंबई। नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री की मांग को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई ने भरत अरुण को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जिससे इस पद को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा नाटकीय घटनाक्रम भी समाप्त हो गया। शास्त्री जब टीम निदेशक थे तब भी अरुण गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने जल्द ही शुरू होने वाले अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भी अरुण को ही यह जिम्मेदारी सौंपने के लिये कहा था। अरुण को दो साल के अनुबंध पर नियुक्त करने का फैसला शास्त्री की प्रशासकों की समिति (सीओए) तथा कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और सचिव अमिताभ चौधरी सहित बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाकात के बाद किया गया।

चौधरी के संवाददाता सम्मेलन में नियुक्ति की घोषणा करने के बाद शास्त्री ने कहा, ‘‘मेरी अपनी मुख्य टीम को लेकर सोच स्पष्ट थी और आपने अभी उसके बारे में सुना। ’’इसके अलावा बीसीसीआई ने वनडे विश्व कप 2019 तक संजय बांगड़ को सहायक कोच और आर श्रीधर को क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त करने का भी फैसला किया। उनकी नियुक्ति का मतलब है कि बीसीसीआई ने पूरी तरह से यू टर्न लिया है। उसने पहले जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था और बाद में स्पष्टीकरण दिया था कि यह केवल विदेशी दौरों के लिये है। राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी सलाहकार पद पर स्थिति को लेकर भी कुछ स्पष्टता नहीं है। जहीर और द्रविड़ के बारे में पूछे गये सवाल पर शास्त्री का जवाब था, ‘‘यह सब उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। यह एक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह कितने दिन टीम को देना चाहता है लेकिन उनकी राय अमूल्य होगी और उनका स्वागत है।’’ शास्त्री अपनी नियुक्ति की घोषणा के समय लंदन में थे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पद पर उनका चयन करने के लिये क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का आभार व्यक्त किया जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीएसी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा क्योकि भारतीय टीम का कोच बनना बड़ा सम्मान है। मैं सीएसी का इसलिए भी आभार व्यक्त करता हूं कि उसने मुझे इस पद के लायक समझा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़