रविचंद्रन अश्विन आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसके

Ravichandran Ashwin slips to third position in ICC Player Rankings
[email protected] । Jul 19 2017 5:50PM

अश्विन आईसीसी के टेस्ट गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए। जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में चार विकेट की जीत के दौरान आठवीं बार 10 विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

दुबई। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी के टेस्ट गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए। जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में चार विकेट की जीत के दौरान आठवीं बार 10 विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हेराथ ने अश्विन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने के अलावा अपने और शीर्ष पर चल रहे रविंद्र जडेजा के बीच के अंतर को 32 अंक तक सीमित कर दिया है। इस तरह शीर्ष दो पर दो बायें हाथ के स्पिनर काबिज हैं। टेस्ट क्रिकेट में 81 मैचों में 384 विकेट के साथ सबसे सफल बायें हाथ के स्पिनर 39 साल के हेराथ ने कोलंबो में कल समाप्त हुए मैच में 249 रन देकर 11 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड संयुक्त चौथे स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले तेज गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज भी इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में टीम की 340 रन की जीत के दौरान छह विकेट की बदौलत 12 स्थान के फायदे से 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं। महाराज के 543 अंक हैं और 1992 में देश की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद से स्पिनरों में पाल हैरिस (705), पाल एडम्स (588) और निकी बोये (545) ही उनसे अधिक अंक जुटा पाए हैं। कोलंबो में नौ विकेट चटकाने वाले जिंबाब्वे के कप्तान और लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर 20 स्थान के फायेद से करियर की सर्वश्रेष्ठ 53वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। ट्रेंटब्रिज में सात विकेट चटकाने वाले एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है।

टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में हाशिम अमला की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 78 और 87 रन की पारियां खेली थी और अब छह स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ जीत के दौरान 45 और नाबाद 80 रन की पारी खेलने वाले असेला गुणारत्ने ने 19 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 79वीं रैंकिंग हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर इंग्लैंड के खिलाफ 54 और 42 रन की पारी खेलने के अलावा पांच विकेट चटकाकर आलराउंडरों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़