रियो चैम्पियन किपचोगे दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14, 2016 5:14PM
रियो खेलों के मैराथन चैम्पियन कीनिया के इलियुद किपचोगे 20 नवंबर को दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे जो ओलंपिक में उनकी यादगार जीत के बाद उनकी पहली रेस होगी।
नयी दिल्ली। रियो खेलों के मैराथन चैम्पियन कीनिया के इलियुद किपचोगे 20 नवंबर को दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे जो ओलंपिक में उनकी यादगार जीत के बाद उनकी पहली रेस होगी। पांच नवंबर को 32 बरस के होने वाले किपचोगे ने लगातार सात मैराथन जीती हैं और पिछले तीन साल से अजेय हैं। दिल्ली हाफ मैराथन फरवरी 2015 में यूएई में रास अल खइमाह हाफ मैराथन में छठे स्थान पर रहने के बाद कम दूरी की उनकी पहली स्पर्धा है।
किपचोगे ने कहा, ‘‘दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन को छह साल हो गए जहां मैंने 5000 मीटर में रजत पदक जीता था। भारत की पिछली यात्रा की मेरे पास यादगार स्मृतियां हैं और अब मैं रोड रेसर के रूप में अलग क्षमता के साथ वापसी के लिए तैयार हूं।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़