रियो ओलंपिकः उसैन बोल्ट 200 मीटर के सेमीफाइनल में

[email protected] । Aug 17 2016 11:36AM

उसैन बोल्ट ने आसानी से 200 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लगातार तीन ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने की अनोखी हैट्रिक पूरी करने के अपने अभूतपूर्व अभियान की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

रियो डि जिनेरियो। उसैन बोल्ट ने आसानी से 200 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लगातार तीन ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने की अनोखी हैट्रिक पूरी करने के अपने अभूतपूर्व अभियान की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। बोल्ट ने रविवार को 100 मीटर फाइनल में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता था और अब उन्होंने बीजिंग 2008 और लंदन 2012 ओलंपिक की तरह 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिये हैं। बोल्ट 2009 के अपने विश्व रिकार्ड 19.19 सेकेंड में सुधार करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने पहले दौर की हीट में 20.28 सेकेंड का समय निकाला। वह आखिरी 50 मीटर में सबसे आगे रहे।

उन्होंने बाद में कहा, ‘‘मुझे सुबह की हीट पसंद नहीं हैं और इसलिए मैं इस तरह के प्रदर्शन से खुश हूं। मैं नर्वस था क्योंकि 200 मीटर मेरी पसंदीदा स्पर्धा है। मैंने अच्छी शुरूआत की और मैं खुश हूं।’’ बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं 100 मीटर की थकान से उबर गया हूं लेकिन अभी थकान महसूस कर रहा हूं लेकिन आगे बढ़ने से खुश हूं। मेरी निगाहें होने वाले सेमीफाइनल पर हैं।’’ अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने भी अपनी हीट में 20.42 सेकेंड का समय निकालकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनायी। उन्होंने 100 मीटर में बोल्ट के बाद दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता था। 100 मीटर की तरह हालांकि यहां उनकी हूटिंग नहीं हुई और दर्शकों ने उनके लिये तालियां बजायी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़