फेडरर चौथी बार बने बीबीसी की वर्ष की खेल शख्सियत

Roger Federer named BBC Overseas Sports Personality of the Year for record fourth time

घुटने की चोट से उबरकर छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले 36 वर्षीय फेडरर ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता और फिर रिकार्ड आठवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया।

लंदन। रोजर फेडरर को इस साल बेहतरीन प्रदर्शन के कारण रिकार्ड चौथी बार बीबीसी को वर्ष की विदेशी खेल शख्सियत चुना गया है। घुटने की चोट से उबरकर छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले 36 वर्षीय फेडरर ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता और फिर रिकार्ड आठवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया। इस सत्र में उनका रिकार्ड 52-5 रहा और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के बाद विश्व के दूसरे नंबर की रैंकिंग पर हैं।

आम जनता के मतों के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाता है। फेडरर ने इससे पहले 2004, 2006 और 2007 यह पुरस्कार हासिल किया था। मोहम्मद अली और उसैन बोल्ट दोनों को तीन-तीन बार यह पुरस्कार मिला है। फेडरर ने कहा, ‘‘मैं इससे वास्तव में काफी गर्व महसूस कर रहा हूं कि ब्रिटेन की जनता ने मुझे वर्ष 2017 के लिये बीबीसी विदेशी खेल शख्सियत चुना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़