रोजर फेडरर जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, पाब्लो एंडुजार से होगा मुकाबला

रोजर फेडरर जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए है।वह आखिरी बार 2019 फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में रफेल नडाल से हारे थे।जिनेवा ओपन में उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है और पिछले डेढ साल में यह उनका दूसरा ही टूर्नामेंट है।
जिनेवा। रोजर फेडरर का सामना जिनेवा ओपन टेनिस के दूसरे दौर में 75वीं रैंकिंग वाले पाब्लो एंडुजार से होगा जिसने जोर्डन थाम्पसन को पहले दौर में हराया। एंडुजार ने 6 . 0, 6 .4 से जीत दर्ज की। फेडरर का पिछले दो साल में क्लेकोर्ट पर यह पहला मैच होगा।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका की टीम तीन वनडे मैच खेलने के लिये बांग्लादेश पहुंची
वह आखिरी बार 2019 फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में रफेल नडाल से हारे थे।जिनेवा ओपन में उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है और पिछले डेढ साल में यह उनका दूसरा ही टूर्नामेंट है। दाहिने घुटने के आपरेशन के कारण वह टेनिस से दूर थे।मार्च में दोहा ओपन में वह दूसरे मैच में ही हार गए थे।
अन्य न्यूज़












