सऊदी अरब के क्लब में शामिल होने के लिए रोनाल्डो को मिला बड़ा ऑफर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Cristiano Ronaldo
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 28 2022 4:56PM

कतर विश्व कप में हिस्सा ले रहे पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सउदी अरब के क्लब की तरफ से बड़ा ऑफर मिला है। जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हो चुके है। सउदी अरब के क्लब ने रोनाल्डो को तीन वर्षों के अनुबंध के लिए ऑफर किया है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अनुबंध अपने क्लब के साथ खत्म हो गया है। इसी बीच 37 वर्षीय रोनाल्डो को सउदी अरब क्लब अल नसर से रोनाल्डो को बड़ा ऑफर मिला है। ये रकम काफी बड़ी है जिसकी अल नासर ने पेशकश की है। जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हो चुके है।

इसके बाद सउदी अरब क्लब अल नसर ने रोनाल्डो को 225 मिलियन डॉलर की पेशकश की है, जिसके तहत तीन वर्षों का अनुबंध किया जाएगा। इस अनुबंध के आधार पर प्रति वर्ष रोनाल्डो को खेलने के लिए 7.5 करोड़ डॉलर रुपये मिलेंगे। बता दें कि वर्तमान में कतर में हो रहे फीफा विश्व कप 2022 में रोनाल्डो पुर्तगाल की टीम की तरफ से हिस्सा ले रहे है। रोनाल्डो का ये पांचवा विश्व कप है। 

रोनाल्डो का होगा अंतिम फैसला

रोनाल्डो का करार जहां मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खत्म हो चुका है। अब सउदी अरब क्लब अल नसर के साथ जुड़ाव को लेकर जो भी फैसला होगा वो रोनाल्डो का ही होगा। अगर रोनाल्डो ने सउदी अरब क्लब के इस ऑफर अपनाने में दिलचस्पी दिखाई तो भी डील को अंतिम रूप देने में काफी समय लगेगा। बता दें कि अल नसर ऐसा क्लब है जो नौ लीग खिताब जीत चुका है। बता दें कि रोनाल्डो भी दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर हैं। उन्होंने अलग अलग पांच फीफा विश्व कप में गोल किए हैं। 

रोनाल्डो ने की थी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब की निंदा

बता दें कि कुछ समय पहले ही रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब की कड़ी निंदा की थी। क्लब की निंदा करने के साथ ही रोनाल्डो ने कई मुद्दे भी उठाए थे। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा था कि रोनाल्डो आपसी सहमति से क्लब को तत्काल प्रभाव से छोड़ रहे है। आंकड़ों की तरफ देखें तो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए है। क्लब के लिए वो दो बार खेल चुके है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़