साकेत माइनेनी अमेरिकी ओपन एकल मुख्य ड्रा में

[email protected] । Aug 27 2016 5:29PM

भारत के साकेत माइनेनी ने सर्बिया के पेड्जा क्रिस्टीन को 6–3, 6–0 से सिर्फ 56 मिनट में हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया।

न्यूयार्क। भारत के साकेत माइनेनी ने सर्बिया के पेड्जा क्रिस्टीन को 6–3, 6–0 से सिर्फ 56 मिनट में हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया। साकेत को मुख्य ड्रा में पहुंचने के लिये क्वालीफायर के तीनों दौर के मुकाबले जीतने थे और उन्होंने एक भी सेट गंवाये बिना जीत लिये। इससे पहले उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी मिशेल क्रगर को 7–6, 6–4 से हराया। पहले दौर में उन्होंने फ्रांस के अलबानो ओलिवेट्टी को 7–5, 6–3 से शिकस्त दी थी।

पिछली बार युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन ने ग्रैंडस्लैम एकल टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था। साकेत इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वालीफाइंग दौर के तीसरे मैच में हार गए थे जबकि फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पराजय झेलनी पड़ी थी। पहले सेट में साकेत ने अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तीन बार तोड़ी। दूसरा सेट 26 मिनट तक ही चला जब साकेत ने तीन बार उसकी सर्विस तोड़ी। पेड्जा ने चार डबल फाल्ट किये और दो ही ऐस लगा सके जबकि माइनेनी ने सात ऐस लगाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़