यूएस ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे समीर और प्रणय

Sameer Prannoy to lead Indian challenge at US Open
[email protected] । Jul 18 2017 5:45PM

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले समीर वर्मा बुधवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

अनाहीम (अमेरिका)। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले समीर वर्मा बुधवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इस साल सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाले समीर कंधे की चोट के कारण पिछले महीने इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया सुपर सीरीज में नहीं खेल पाये थे। इसके बाद वीजा समय पर नहीं मिलने के कारण वह कनाडा ओपन में भी भाग नहीं ले पाये थे। यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अब यूएस ओपन में इसकी भरपायी करना चाहेगा जिसमें उनका पहला मुकाबला वियतनाम के हुआंग नाम नगुएन से होगा। एचएस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप भी कनाडा ओपन में जल्दी बाहर होने के बाद यहां अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे होंगे। कश्यप को शुरू में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई ली ह्यून इल से भिड़ना होगा जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणय आस्ट्रिया के लुका रैबर का सामना करेंगे।

पुरूष एकल में भाग लेने वाले अन्य भारतीयों में अभिषेक येलेगर पहले दौर में फ्रांस के तीसरे वरीय ब्राइस लेवरडेज से, लखानी सारंग जापान के केंटा निशिमोतो से और हर्षिल दानी मैक्सिको के अर्तुरो हर्नाडिस से भिड़ेंगे। महिला एकल में साइना नेहवाल के हटने के बाद राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास और रूतविका शिवानी गादे भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। शिवानी का सामना जापान की आया ओहोरी से जबकि रितुपर्णा का राचेल होंड्रिच से होगा। अन्य भारतीयों में श्रीकृष्णा प्रिया कुदरावल्ली अमेरिका की माया चेन, साई उत्तेजिता राव चुक्का नीदरलैंड की गेल माहुलेटी से और रेशमा कार्तिक डेनमार्क की सोफी होल्मबो डहल से भिड़ेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़