सनावे थामस-रूपेश कुमार ने विश्व सीनियर बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

Sanave-Rupesh win gold at BWF World Senior Championships
[email protected] । Sep 18 2017 12:54PM

सनावे थामस और रूपेश कुमार की भारतीय जोड़ी ने बीएफडब्ल्यू विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 35 वर्ष से अधिक के पुरुष युगल फाइनल में हमवतन वी दीजू और जेबीएस विद्याधर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

कोच्चि। सनावे थामस और रूपेश कुमार की भारतीय जोड़ी ने बीएफडब्ल्यू विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 35 वर्ष से अधिक के पुरुष युगल फाइनल में हमवतन वी दीजू और जेबीएस विद्याधर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार है जब फाइनल मुकाबले में दोनों भारतीय पुरुष युगल जोड़ियां आमने सामने थी। घुटने में चोट के कारण दीजू ने मुकाबला बीच में छोड़ दिया जिसके कारण सनावे-रूपेश को स्वर्ण मिला। पहला गेम 21-12 से जीतने के बाद सनावे-रूपेश की जोड़ी दूसरा गेम 17-21 से गंवा बैठी। 

हालांकि तीसरे गेम में जब दीजू चोटिल हुये उस समय सनावे-रूपेश की जोड़ी 9-7 से आगे थी। पुरुष युगल के 45 वर्ष से ज्यादा वर्ग में श्रीकांत बख्शी और नवदीप सिंह की भारतीय जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो थाईलैंड के चाटचै बूनमी और विट्टाया पानांचाई ने 18-21 21-18 15-21 से हार गये। पुरुष एकल में 40 वर्ष से अधिक वर्ग में केए अनीश और 55 वर्ष से अधिक वर्ग में बसंत कुमार सोनी को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़