सानिया और शोएब के घर हुआ बेटा, नाम रखा मिर्जा मलिक

sania-and-shoaib-s-son-son-named-mirza-malik
[email protected] । Oct 30 2018 11:35AM

गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका इरादा तोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है। सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा।

हैदराबाद। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर आज किलकारी गूंजी जब सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया। शोएब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है। सानिया ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत भी। आपकी बधाइयों और दुआओं के लिये शुक्रिया । हम शुक्रगुजार हैं । हैशटैग बेबी मिर्जा मलिक।’’

गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका इरादा तोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है। सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा। उसने कहा था, ‘‘मैं आपको राज की बात बताती हूं । मेरे पति और मैने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़