सानिया मिर्जा युगल रैंकिंग में अकेली शीर्ष पर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 22, 2016 2:53PM
भारत की सानिया मिर्जा सिनसिनाटी फाइनल में बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को 7-5, 6-4 से हराकर डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में अकेले शीर्ष पर पहंच गई हैं।
सिनसिनाटी। भारत की सानिया मिर्जा सिनसिनाटी फाइनल में बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को 7-5, 6-4 से हराकर डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में अकेले शीर्ष पर पहंच गई हैं। सानिया और स्विट्जरलैंड की हिंगिस ने अपनी सफल जोड़ी का अंत पिछले महीने संयुक्त रूप से नंबर एक के रूप में किया था।
सानिया और हिंगिस ने एक साथ मिलकर 14 खिताब जीते जिसमें तीन ग्रैंडस्लैम भी शामिल रहे। रियो ओलंपिक में टीमिया बाकसिंजस्की के साथ मिलकर स्विट्जरलैंड के लिए महिला युगल का रजत पदक जीतने के बाद हिंगिस यहां आई थी। हिंगिस और सानिया की जोड़ी टूट चुकी है लेकिन ये दोनों सिंगापुर में अक्तूबर में सत्रांत होने वाली डब्ल्यूटीए टूर चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़